Follow Us

सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का  किया निरीक्षण

देवरिया।
सदर खंड शिक्षाधिकारी ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल के एक शिक्षक बिना अनुमति के अनुपस्थित होने पर उनका एक दिन काटने का निर्देश दिया। इसके साथ  निपुण भारत मिशन में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर एक कंपोजिट विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को चेतावनी देते हुए शिक्षण कार्य मे सुधार करने को कहा।
सदर विकाश खण्ड के बीईओ देव मुनि वर्मा कार्यालय से स्कूलों की जांच करने के लिए निकले।  क्षेत्र के धोवी छापर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां पर  सहायक अध्यापक कमलेश राय बीना सूचना के ग़ायब मीले। उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीईओ ने दिया। उसके बाद कंपोजिट विद्यालय मुजहनां पहुंचे, जहाँ  प्राधानाध्यापक को विद्यालय में रिपेयरिंग व साफ़ सफ़ाई कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद बीईओ प्राथमिक विद्यालय दुलहूँ पहुंचे जहाँ सभी शिक्षक उपस्थित रहे, उन्होंने वहां बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी  व्यक्त किया। विद्यालय के पास से ही बिना मान्यता के संचालित हो रहे एम डी पब्लिक स्कूल दुलहूँ के प्रबंधक को विद्यालय तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। स्कूल बंद नहीं करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दिया। कंपोजिट विद्यालय असना के निरीक्षण में सभी अध्यापक शिक्षण कार्य करते मिले। स्कूल आकर्षक परिवेश तथा संतोषजनक प्रगति मिलने पर शिक्षकों की प्रशंसा किया। पूछे गए प्रश्नों का बच्चों द्वारा सही जवाब देने पर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन की समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर किसी को बक्सा नही जाएगा। कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के शिक्षण कार्य मे किसी प्रकार का शिथिलता क्षम्य नही होगा। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बच्चों की सम्पूर्ण निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को स्कूलों तक मुहैया कराया जाय। बच्चों का आधार बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए विभाग ताकि विना व्यधान के शिक्षक अपने यहाँ के बच्चों का आधार बनवा सकें।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More