Follow Us

मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोचकर मार डाला

देवरिया।
शनिवार की सुबह माता – पिता को ढूढ़ने निकली चार साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। सुबह टहलने निकले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। करीब दो बजे माता पिता कोतवाली पहुंच कर बेटी के शव की शिनाख्त किए।  इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी मोहल्ला के नोनिया टोला के रहने वाले  शंकर नट अपनी पत्नी गुड्डी मखानू व बेटे- बेटी के साथ करीब 35 वर्षों से झोपड़ी में रहता है। दोनों पति पत्नी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। दोनों प्रतिदिन सुबह से शाम तक सड़क और मोहल्ले में कबाड़ बीनने निकल जाते हैं। शनिवार की सुबह शंकर नट अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए निकला हुआ था। दोनों के जाने के बाद उसकी छोटी बेटी बिंदा (4) जगी और झोपड़ी में मां बाप को न देख कर वह बाहर निकल गई। वह भटकते हुए  शहर के तरफ आने वाले रास्ते को पकड़ ली। वह हनुमान मंदिर- अमेठी मार्ग पर चटनी गड़ही के समीप ही पहुंची थी कि कुत्तों  ने दौड़ा लिया। कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर काट डाला। जिससे वह गंभीर से घायल हो गई। सड़क पर कुछ कुत्ते बच्ची को काट रहे थे। इसी बीच टहलने निकले लोग जब तक कुत्तों को भगाते उसकी मौत हो गयी थी।

लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में बंद करा दिया। शंकर व पत्नी जब घर लौटे तो बेटी को न देख इधर उधर खोजे, लेकिन पता नहीं चला। बच्ची कही खेल रही होगी, यह सोचकर अपने काम में लग गए। दोनों दोपहर में कबाड़ बिन कर वापस घर पहुंचे मो बेटी नहीं आई थी। इसके बाद दोनों ने बेटी की तलाश शुरु कर दिया। अमेठी तिराहे पर लोगों ने एक बच्ची के कुत्ते द्वारा नोचे जाने के बारे में जानकारी दिया। इसके माता पिता कोतवाली पहुंचे और बच्ची के गायब होने के बारे में जानकारी दिया। पुलिस ने मोर्चरी में ले जाकर बच्ची के शव की शिनाख्त कराया। बेटी के खून से सना शव देख कर रोने लगे। पुलिस दोनों को बाहर ले कर गई। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के दर्दनाक मौत से मां गुड्डी, पिता शंकर नट, भाई गोल, विरु, बहन प्रीति और मंजू का रो रो कर बुरा हाल था।
कोट-
सदर कोतवाली क्षेत्र के चटनी गड्ही  के पास एक मासूम बच्ची का शव सड़क पर मिला था। उसके शव के पास कुछ कुत्ते थे। लोगों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर निशनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संजय कुमार रेड्डी, सीओ सदर, देवरिया

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More