देवरिया।
बरहज- रुद्रपुर मार्ग पर टड़वा के समीप खनन अधिकारी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज गति से एक स्कार्पियो ट्रक में घुस गई । जिसमें सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए । आस पास के लोगों ने खनन के एक कर्मचारी को पकड़ पर पिटाई कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल और एआरटीओ के कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ,वहीं युवकों के शव को कब लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। घटना होते ही खनन अधिकारी मौके से फरार हो गए।
मदनपुर थाना क्षेत्र के कोरवा गांव के रहने वाले श्री कृष्णा यादव (40 )पुत्र रमाकांत यादव पड़ोसी गांव टड़वा के संजय सिंह (35) पुत्र शिवराज सिंह मनोज (32) पुत्र शेषनाथ यादव को साथ लेकर किसी कार्य से बरहज गए हुए थे , जहां से देर रात को तीनों स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस गांव आ रहे थे। उधर बरहज रुद्रपुर मार्ग पर टड़वा गांव के समीप खनन अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ।इसी बीच बरहज से आ रही एक ट्रक को रोककर अधिकारी कागजों की जांच करने लगे। इसी बीच पीछे से तेज गति से स्कॉर्पियो आई और ट्रक में घुस गई । जिससे सवार श्री किशुन यादव और संजय सिंह की म मौत हो गई, वहीं मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने खनन विभाग के एक कर्मचारी को मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने घायल मनोज और कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही खनन अधिकारी मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक के परिजनों का बुरा हाल था।