Follow Us

कांग्रेस को फिर झटका देने की तैयारी में जुटे CM भजनलाल, अब ये महंत थामेंगे भाजपा का दामन!

 

बाड़मेर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर पहुंचने के बाद महाबार रोड स्थित रिसोर्ट में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के साथ जाट समाज के लोगों से बात की। समाज के लोगों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने गिले शिकवे दूर करने के साथ ही एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की बात कही। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री से मिलने वालों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें कई समाज के प्रतिनिधि व संगठन से जुड़े लोगों का आना हुआ। कबीर आश्रम के महंत निर्मलदास से अलग से मुलाकात की। कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके महंत निर्मलदास से इस मुलाकात में उनके भाजपा में शामिल होने के स्पष्ट संकेत दिए गए।

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम:

वहीं जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ कमल के फूल को ही हमारा प्रत्याशी मानते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करना है। कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री केके बिश्नोई और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने भी संबोधित किया।

उपमुख्यमंत्री भी आए बाड़मेर:

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की उपस्थिति में मेघवाल समाज का प्रबुद्धजन सम्मेलन हुआ। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा कर रही है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार तीसरी बार मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाना आवश्यक है। इसके लिए मेघवाल समाज को भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए आगे आना है। सम्मेलन को मुख्य सचेतक डॉ. जोगेश्वर गर्ग, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। वहीं अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने समाज की मांगों का ज्ञापन सौंपा

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More