देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों को वोटर फ्रेंडली बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव का अनुभव होना चाहिए। मतदान केंद्रों पर जो छोटी-छोटी कमियां है, उसे सात दिनों के भीतर दुरुस्त कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों एवं मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को पत्र भी सौंपा और कहा कि गांव के जो भी मतदाता जनपद के बाहर प्रवास कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया जाए। जिस तरह से दीपावली, दशहरा, होली, छठ एवं ईद जैसे पर्वों पर लोग घर आते हैं वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व में घर आकर लोग मतदान करें और अपने नागरिक दायित्व का निर्वहन करें।
कंपोजिट विद्यालय भेड़ापाकड़, प्राथमिक विद्यालय चनुकी, प्राथमिक विद्यालय दीक्षितौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय करमुआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय महुजा, प्राथमिक विद्यालय खरवनिया, कंपोजिट विद्यालय बनकटा अमेठिया, रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बहियारी बघेल, मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज बीआरडी इंटर कॉलेज उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलपार, प्राथमिक विद्यालय भटवाँ तिवारी, प्राथमिक विद्यालय जोगउर, प्राथमिक विद्यालय जसुई का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर गर्मी की दृष्टिगत छायादार स्थल एवं ठंडा पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रैंप, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, पंखा जैसी न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर एसडीएम भाटपाररानी हरिशंकर लाल, सीओ, नायब तहसीलदार डॉ भगीरथ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।