Follow Us

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे- सुमन चौधरी


बघौचघाट । उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम के दिशा निर्देश में पथरदेवा विधानसभा अंतर्गत संबिलयन् विद्यालय रामनगर में छात्रों एवं ग्रामीणों को मतदाता शपथ विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुमन चौधरी द्वारा दिलाई गई।इस दौरान प्रधानाध्यापिका सुमन चौधरी ने लोकतंत्र के इस महापर्व के बारे में बताते हुआ कहा कि इस बार सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इसी क्रम में विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मतदाता संगोष्ठी में छात्र,शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने बताया कि जो लोग अभी तक मतदाता नहीं बने हैं और उनकी आयु 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हुई है वह अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म 6 भरते हुए मतदाता बन जाए।और 1 जून 2024 को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करें।सुपरवाइजर मनोज कुमार राय ने बताया कि सभी छात्र अपने परिवार एवं पास पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।इस दौरान सलमा खातून,सुमेश मिश्रा,विनय कुमार , प्रदीप गिरी,अनिल चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More