Follow Us

लालू-तेजस्वी को नसीहत, मीसा-रोहिणी के चुनाव लड़ने पर भड़के नीतीश कुमार

बिहार।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान लगातार यह दवा किया जा रहा है कि उनके उप मुख्यमंत्री रहते हुए लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. तेजस्वी यादव के इस दावे पर जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी हमलवार दिखे. बिहार में नौकरी देने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किसने काम किया, यह सब जानते हैं. लोगों को नौकरी दिए जाने का एक-एक काम मैंने करवाया है, इन लोगों ने क्या किया.
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत की साथ ही पार्टी कार्यालय में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उसका भी जायजा लिया. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे और लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि बिहार में नौकरियां देने में इनकी कोई भूमिका नहीं है. 2005 के पहले इनके माता-पिता की सरकार 15 साल तक रहा उस वक्त कोई काम हुआ था क्या . बिहार में लोग शाम में डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे, कही कोई सड़क भी नही था.

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More