नई दिल्ली। शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता जंतर-मंतर पर उपवास रख रहे हैं तो वही बीजेपी दिल्ली में आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा जोरदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन के दौरान पालिका बाजार पार्क में बीजेपी ने सेल्फी प्वाइंट भी लगाए हैं। इसके जरिए शराब घोटाले तथा अन्य घोटालों को दिखाया गया है।
बीजेपी के इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आज हम अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल दिखा रहे हैं। वह राजमहल जिसमें अरविंद केजरीवाल रहते हैं… अरविंद केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटकर कितना बड़ा राजमहल बनाया है।’
वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता लाल किला, कुतुबीमार, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेम्पल,कर्तव्य पथ देख सकती है लेकिन बिना केजरीवाल के शीशमहल के अंदर गए सीएम का भ्रष्टाचार नहीं देख सकती है। इसलिए यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। ताकि लोग यहां आकर उनके भ्रष्टाचार को देख सकें।
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल को घेरा
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो जन औषधि केंद्र में अच्छी गुणवत्ता की सस्ती दवाइयां बाटते हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है जो मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली के अस्पतालों में फर्जी दवाइयां बांटती है। फर्जी बायोलॉजिकल टेस्ट करवाती है। मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर तो मरीज को देखते ही नहीं बल्कि प्रशासनिक कर्मचारी देखते हैं। एक तऱफ भाजपा भारतीयों के घर पर नल से जल पहुंचाती है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी जल बोर्ड का स्कैम करती है। एक तरफ आयुष्मान भारत जैसी बड़ी जनकल्याणकारी योजना है जिसके तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है लेकिन केजरीवाल दिल्ली में आयुष्मान भारत लागू नहीं होने देते हैं।’ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली की जनता देख सकती है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे झूठ बोला था। केजरीवाल की कहानी शराब से शुरू हुई थी, शीशमहल तक गई और तिहाड़ पर खत्म हुई। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ-साथ पूरी दिल्ली सरकार शराब घोटाले में शामिल रही है।’
ईडी ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार किया है। आम आदम पार्टी इसके बाद से पूरी तरह से बिफरी हुई है और सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बता रही है। गिरफ्तारी के विरोध में आप दिल्ली के जंतर-मंतर के अलावा शहीद भगत सिंह कै पैतृक आवास पंजाब के खटकड़ कलां गांव में सामूहिक उपवास रख रही है। आप ने यहां तक दावा किया है कि इस उपवास में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि न्यूयॉर्क, टोरंटो, वाशिंगटन, लंदन सहित कई अन्य देशों में भी केजरीवाल के समर्थक उपवास रख रहे हैं। इस शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद है। आप सांसद संजय सिंह भी शराब घोटाले में आरोपी हैं और हाल ही में उन्हें जमानत मिली है।