Follow Us

हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर नेपाल से गिरफ्तार, 23 साल से था फरार 

मुजफ्फरपुर।

बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने उत्तर बिहार के हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर को नेपाल के काठमांडू से  गिरफ्तार किया है। वह पुलिस को 23 साल से चमका दे रहा था, आखिरकार चुन्नू ठाकुर को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोचा है। उसे काठमांडू से बिहार लाया जा रहा है.

चुन्नू ठाकुर को वर्ष 2001 में शहर के काजी मोहम्मदपुर थाने के गन्नीपुर इलाके से दरभंगा के तत्कालीन डीएसपी दिलनवाज अहमद ने गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछाती रही, लेकिन पिछले 23 साल में वह कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे पुलिस के ही चुनिंदा ओहदेदार अधिकारियों से उसके संबंध रहने की बात कही जाती है। रविवार  को काजी मोहम्मदपुर थाना के गण्नीपुर स्तिथ चुन्नू ठाकुर के आवास पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं। उसके घर की तलाशी भी ली जा रही है। घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है, ताकि, कोई घर में बाहर से अंदर नही कर सके. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है चुन्नू की गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ की टीम ने की है। उसे काठमांडू से बिहार लाया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी से मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उसके पीछे पुलिस पिछले 23 साल से लगी थी। लेकिन वह फरार चल रहा था. बताया गया की वर्ष 2019 में बैरिया बस स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई में स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या में वह फरार चल रहा था।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More