Follow Us

चोरी की दो मोबाइल के साथ युवक को दबोचा

देवरिया।
जीआरपी और आरपीएफ ने शुक्रवार को प्लेट फार्म नम्बर 2/3 पर गस्त के दौरान एक मोबाइल चोर को दबोचा। चोर के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन की जीआरपी और  आरपीएफ शुक्रवार को स्टेशन पर गश्त कर रही थी। टीम के सदस्य प्लेटफाम नम्बर 2 व 3 पूर्वी छोर पर गस्त  कर रहे थे। इसी बीच एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश कुमार कन्नौजिया  पुत्र सुनील निवासी गांधी चौक  थाना भलुअनी  और वर्तमान पता 12/5 काशी राम आवास सदर कोतवाली बताया। चोर के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ।  इस दौरान आरपीएफ आरक्षी परमेन्द राय, जीआरपी उप निरीक्षक मो .युनूस,मुख्य आरक्षी शेष बहादूर यादव, रमेश चन्द्र मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More