देवरिया। एसओजी ने शुक्रवार की देर शाम को शहर के भटवलिया चौराहे के समीप से एक कार से चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने फिल्मीस्टाइल में कार को ओवर टेक कर रोका। टीम के सदस्य कार में बैठे सवार को बाहर निकलने के लिए बोल रहे थे तो वह नहीं निकले तो गाड़ी का सीसा तोड़ कर बाहर निकाला। टीम के सदस्य चारों युवक और गाड़ी को कब्जे में लेकर अपने साथ चली गई।
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई है। गुरुवार की रात में चाकू मारकर लूट की घटना के बाद पुलिस ने गश्त को तेज कर दिया है। इसके साथ ही एसओजी टीम ने भी जिले में बाहरी बदमाशों की रेकी कराने लगी है। शुक्रवार की देर शाम को एसओजी को सूचना मिली कि एक कार से कुछ बदमाश शहर में घूम रहे हैं। वह अभी सलेमपुर की तरफ जा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही एसओजी टीम सक्रिय हुई। टीम कार का पीछा करने लगी। शहर के भटवलिया चौराहे पर टीम के सदस्यों ने कार को ओवरटेक कर कार को रोक लिया। एसओजी टीम ने असलहों से कार को चारों तरफ से घेर लिया। टीम के सदस्य गाड़ी के समीप पहुंच कर गेट खोलने के लिए कहने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ बढ़ता देख एसओजी ने तत्काल गाड़ी का शीशा तोड़ कर चारों युवकों को हिरासत में लिया। आसपास के लोगों का कहना था कि कार में शराब रखी हुई था। चारों को किसी गोपनीय स्थान पर ले जाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।