देवरिया। दीनानाथ पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 44 वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में हुआ। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा क्षेत्रीय अधिकारी प्रो.अश्विनी कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के इंदूपुर गौरीबाजार के प्राचार्य प्रोफेसर उदयभान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमेशा सामूहिकता से जोड़ता है। इसमें हार तथा जीत भी सर्व समावेशी होता है । विशिष्ट अतिथि ने कहा कि छात्राओं का खेल के प्रति समर्पण तथा प्रतिभाग के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति उनके उज्जवल भविष्य के प्रति संकेत है । प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं का खेल में उत्साहपूर्ण प्रतिभा उनके आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है। क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर महेश ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी ने किया।
इन खेलों का हुआ आयोजन
100 मीटर की दौड़ में श्रेया गुप्ता प्रथम, गुंजन पासवान द्वितीय तथा रानी विश्वकर्मा तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में श्रेया गुप्ता को प्रथम, रानी विश्वकर्मा को द्वितीय तथा रीना यादव को तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर की दौड़ में रीना यादव को प्रथम, श्रेया गुप्ता को द्वितीय तथा शालिनी मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। ऊंची कूद में शालिनी मिश्रा को प्रथम, रंजू को द्वितीय तथा पूनम गौड़ को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। लंबी कूद में श्रेया गुप्ता को प्रथम, पूनम गौड़ को द्वितीय , प्रीति गौड को तृतीय तथा शालिनी मिश्रा भी तृतीय स्थाल मिला। भाला प्रक्षेप में मुन्नी गोड़ को प्रथम, माला गौड़ को द्वितीय और खुशबू सिंह को तृतीय स्थान पर रही। चक्का प्रक्षेप में रीना यादव को प्रथम, माला गौड़ को द्वितीय, श्रेया गुप्ता को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। गोला प्रक्षेप में रीना यादव प्रथम रंजू बरगाह द्वितीय तथा नेहा विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही।