Follow Us

अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

बघौचघाट। माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा पर क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के लिए अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी।जहा नमाजियों ने अलविदा की नमाज पढ़ी।साथ ही अल्लाह से देश में अमन और चैन कायम रखने की दुआ मांगी।अलविदा जुमा के दिन नमाज की खास फजीलत होती है।इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भ्रमण सील रहे।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर पुलिस मुस्तैद रही।
तपती धूप में रोजेदारों ने भारी संख्या में रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को दोपहर में क्षेत्र के बघौचघाट हाजी मार्केट,रामनगर,विशुनपुरा बाजार,मेंहाहरहांगपुर,सेमरी, मस्जिदिया,मुरार छापर,बसडीला मैनुद्दीन,मोतीपुर,आराजी मेंदीपट्टी बेलवनिया,मलसी खास,रामपुर महुआबारी,बेल्म्हा बाजार,हरफोड़ा, महुआडिहां आदि गांव के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जहां सभी ने अकीदत के साथ नमाज अदा की।साथ ही अल्लाह से देश में अमन और चैन कायम रखने की दुआ मांगी।वही मस्जिद के इमाम ने लोगों से शांति के साथ ईद की नमाज अदा करने और उल्लास के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की।इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भ्रमण सील रहे।वही सभी मस्जिदों पर पुलिस मुस्तैद रही।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More