Follow Us

स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बघौचघाट।
रवीन्द्र किशोर शाही राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अवधेश कुमार निगम,प्राचार्य प्रो सतीश कुमार उपाध्याय, बीडीओ अनिल कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार गंगा राम , बीईओ गोपाल मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान प्रियंका मद्धेशिया,ऑचल पाठक ने सरस्वती वंदना एव सपना मद्धेशिया द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने छात्र – छात्राओं के साथ संवाद के क्रम में इनके मतदाता जागरूकता के स्तर को परखा एवम स्वंय मतदान करने तथा दूसरों को मतदाता बनने की प्रक्रिया पर जोर दिया।

स्वीप के तहत हुए प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा मुख्य अतिथि ने मेंहदी प्रतियोगिता में तन्नु सिंह, शालू गुप्ता , अजीबुन खातून ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्रमिला भारती,पल्लवी मद्धेशिया,सिद्धार्थ प्रजापति ने प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी,रोशनी गुप्ता, सुजाता प्रजापति,काजल मद्धेशिया और रिया मद्धेशिया का द्वितीय स्थान रहा।प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में केशव प्रताप शाही डॉ राहुल कुमार प्रसाद,मंच संचालक एवं नोडल संजय कुमार गुप्ता समेत छात्र – छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More