सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले में स्कूल से छुट्हीटी होने पर एक शिक्षिका घर जा रही थी। रास्ते में एक सिपाही ने शिक्षिका के साथ मारपीट और अभद्रता किया था। पीडिता की तहरीर पर सिपाही समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका लखनऊ से कार से ड्यूटी पर आती हैं। वह सुबह ड्यूटी पर पहुंचती हैं और दोपहर बाद स्कूल बंद होने पर वापस लखनऊ लौट जाती हैं। शिक्षिका का आरोप है कि चार दिन पूर्व 3 बजे छुट्टी होने के बाद वे चालक के साथ वापस लखनऊ जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब हमारी कार घोलिया कट 88.6 किमी पर पहुंची तो बिना नंबर की क्रेटा कार ने मेरी कार को ओवरटेक किया रोक लिया। इस पर से बाराबंकी के कुर्सी थाने पर तैनात मनबढ़ सिपाही राजेश कुमार यादव, राम प्रताप यादव निवासी पूरे मेहरवान, शिवदाल और दो अन्य लोगों ने मेरी गाड़ी को जबरन रुकवाया। पीड़ित अध्यापिका ने बताया कि मुझे कार से उतरवाकर सरेआम बेइज्जत किया, सरेराह अश्लीलता करते हुए मुझे मारने पीटने लगे। आरोपियों के खिलाफ मैने सितंबर 2022 में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। इसमें स्थानीय पुलिस ने चार्जशीट फाइल है। उसी मामले में ये सभी आरोपी सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे थे। मेरे ड्राइवर को भी आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर मारा पीटा । इस मामले में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। विवेचना प्रचलित है, साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।