Follow Us

आज जो नाच रहे हैं, वो पछताने वाले हैं…प्रधानमंत्री

दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बॉन्ड ( इलेक्टोरल बॉन्ड) पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज जो भी लोग इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नाच रहे हैं, वो जल्द ही पछताने वाले हैं।

पीएम मोदी ने Thanthi TV को दिए इंटरव्यू में कहा कि, चुनावी बॉन्ड से हमारी सरकार कोई झटका नहीं लगा है और नाही हमने कोई ऐसा काम किया है, जिसे हमें वापस लेना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड नहीं होता तो, कैसे पता करते, पैसा कहां से आया और कहां गया।

PM मोदी ने कहा- ‘मैं दावे से कह रहा हूं…नाचने वाले लोग पछताने वाले हैं’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बताइए, ऐसा क्या किया है, जिसके लिए मुझे सेट बैक (पीछे हटना) लेना चाहिए। मैं पक्का दावे के साथ कह रहा हूं, आज जो इसको लेकर नाच रहे हैं, गर्व कर रहे हैं, वो पछताने वाले हैं। मैं जरा पूछना चाहता हूं…इन सभी विद्वानों और विद्रोहियों को…कि 2014 के पहले जितने भी चुनाव हुए, चुनाव में खर्चा तो हुआ ही होगा…बिना खर्चा के तो चुनाव नहीं हुआ होगा…कोई एजेंसी थी…जो ये बता पाए कि…पैसा कहां से आया… कहां गया… और किसने खर्च किया…। है क्या इनके पास हिसाब। ये तो मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड बनाया वरना कैसे पता करते’। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा ये तो मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड बनाया था, जिसके कारण आज आप ढूंढ पा रहे हो कि पैसा…बॉन्ड किसने लिया…कहां दिया और किसको दिया। वरना पहले तो लोगों को पता ही नहीं होता था। लेकिन चुनाव तो होते थे और चुनाव होगा तो खर्चा भी होगा। आज आपको इसकी टेल (रिकॉर्ड जानकारी) इसलिए मिल रहा है क्योंकि इलेक्टोरल बॉन्ड थे…। कोई भी व्यवस्था पूर्ण नहीं होती…कमिया हो सकती हैं, उन कमियों को सुधारा जा सकता है, इलेक्टोरल बॉन्ड से कम से कम आपको जानकारी तो मिल रही है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More