आरबीआई आजादी के पहले और आजादी के बाद का है गवाह ​

मुम्बई।

देश की केंद्रीय बैंकिंग संस्था भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आज यानि 1 अप्रैल को अपने 90वें वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सहित तमाम गणान्य लोग मौजूद रहे।

भारतीय रिजर्व बैक (RBI) आज अपना 90वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इस अवसर पर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है। आरबीआई ने अपने 90 साल पूरे किए हैं। एक संस्थान के रूप में आरबीआई आजादी के पहले और आजादी के बाद का गवाह ​है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में आरबीआई की पहचान उसके professionalism और commitment की वजह से बनी है। इस समय जो लोग आरबीआई से जुड़े हैं। उन्हें मैं बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। आज आप जो नीतियां बनाएंगे, जो काम करेंगे उनसे आरबीआई के अगले दशक की दिशा तय होगी। ये दशक इस संस्थान को उसके शताब्दी वर्ष तक ले जाने वाला दशक है और ये दशक विकसित भारत की संकल्प यात्रा के लिए भी उतना ही अहम ​है। आने वाला दशक इस संस्थान को इसकी शताब्दी वर्ष तक ले जाने वाला है. मैं आरबीआई को उसके लक्ष्यों और संकल्पों के लिए बधाई देता हूं।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

ghostwriter köln
ruletka kasyno
bachelorarbeit ghostwriter
avia masters
ghostwriter seminararbeit
ghostwriter seminararbeit