Follow Us

जेल में बंद मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी ने पत्नी निकहत से फोन पर की बात,फोन पर बात कर रोने लगा अब्बास

कासगंज।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह रहा माफिया मुख्तार अंसारी को शनिवार को गाजीपुर में दफन कर दिया गया। कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया।इस बीच खबर है कि अब्बास ने पत्नी निकहत बानो से 5 मिनट तक फोन पर बात की।पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार पत्नी से बात करते हुए अब्बास रोने लगा।इस दौरान अब्बास ने पत्नी से फोन पर पिता के जनाजे और उनको दफन किये जाने की पूरी जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार पत्नी निकहत बानो से बात करने के बाद अब्बास अंसारी अपनी बैरक में सुधबुध खो बैठा।अब्बास अपनी बैरक में टहलता हुआ भी नजर आया।अब्बास ने आज भी रोजा रखा है। अब्बास जेल की बैरक में हर रोज किताबें पढ़कर समय बिताता था,लेकिन पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब्बास ने किताबें उठाकर भी नहीं देखी है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पेरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की अर्जी शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं दाखिल हो सकी थी,जिससे कोर्ट से इजाजत नहीं मिल पाई और अब्बास पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया।

बताते चलें कि माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी।मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। इसके बाद आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार के शव को दफन कर दिया गया।मुख्तार हत्या, रंगदारी जैसे कई अपराधों में दोषी था और बांदा जेल में बंद था।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More