Follow Us

गरीबों का मसीहा और क्रांतिकारी था मुख्तार अंसारी : ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर भले अभी तक चुप्पी साथ रखी हो, लेकिन आज उन्होने कहा कि मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा था क्रांतिकारी था । जो गरीबों की मदद करेगा मजलूमों की मदद करेगा उसे अपराधी ठहरा दिया जाता है और यह होता रहता है मुख्तार अंसारी गरीबों की मदद करता रहा है और लोग उसे गरीबों की मसीह के रूप में जानते हैं और मैं भी यह बात पहले भी कही थी और अपने बयान पर कायम हूँI
राजभर ने आज कहा है कि निश्चित है कि जब भी किसी गरीब कमजोर के ऊपर जुर्म ज्यादती होगी तो गरीबों के साथ जो खड़ा होगा तो निश्चित है कि उसको जुर्म करने वाला बचाने वाले को ही अपराधी बताया जाता है। अपराध करने वाला अपने को अपराधी नहीं बताता है कि गरीबों को क्यों सताता है। कोई अगर गरीबों की जमीन कोई गरीब के ऊपर अत्याचार किसी तरह की करें अब जैसे आप अगर चले जाइए जंगलों में कमजोर जंगल झाड़ी काट पीट करके जमीन बनाते हैं कब्जा करते हैं तो उनको वहां से हटा दिया जाता है। यही कारण है जब कोई उसकी मदद करता है तो उसको अपराधी घोषित किया जाता है। अब जैसे सोशल मीडिया में लोगों ने कहा है कि हमारी जान बचाई मेरी इज्जत लूटी जा रही थी लेकिन उसने मुझे बचाया है। ऐसे तमाम लोग उसके बारे में बातें कर रहे हैं। गरीबों की मदद किया है तो गरीब तो अपने को मसीहा मानेगा ही। गरीब की मदद करने में कोई दिक्कत तो नहीं है। मैं अपने बयान पर कायम रहता हूँ। मैंने क्रांतिकारी और मसीहा कहा था उस पर कायम हूँ। हम जो बोलते हैं सच बोलते हैं उसके सिवा कुछ नहीं बोलते हैं। मुख्तार अंसारी की मौत मामले में जांच के सवाल पर राजभर ने कहा कि परिवार ने जांच की मांग की है जांच के आदेश भी हुए हैं सरकार जांच कर रही है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More