देवरिया। जिला न्यायालय में पेशी पर आ रहे एनडीपीएस के बंदी से उसका भाई मिलने पहुंच गया। उसी दौरान कुछ सामान देने को लेकर पुलिसकर्मी से उसका विवाद हो गया। जांच के दौरान बाइक चोरी की होने की पुष्टि हुई। पुलिस दबोचे गए युवक से पूछताछ कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गरुणपार मोहल्ले का रहने वाला एक युवक एनडीपीएस की धारा में जिला काराकार में बंद है। शुक्रवार को उसकी पेशी थी। इसी बीच उसका भाई न्यायालय गेट पर पहुंचा और कुछ सामान उसको देने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसे रोका तो उसने समान को दूसरे तरफ चाहरदीवारी के बाहर फेंक दिया। इसकी जानकारी प्रभारी न्यायालय सुरक्षा इंस्पेक्टर रामभुवन यादव को हुई। वह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसकी बाइक के बारे में पूछा तो वह वह पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने एप के माध्यम से आरसी पर दिए गए मोबाइल नम्बर को फोन किया तो वह गोरखपुर का रहने वाला था। उसने बताया कि उसकी बाइक कुछ माह पहले गोरखपुर से चोरी हो गई है। प्रभारी न्यायालय सुरक्षा ने उसको कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।