Follow Us

मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर चोर फरार, पुलिस नेकिया गिरफ्तार

देवरिया। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से शुक्रवार को एक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सुरौली पुलिस चोरी का जेवरात खरीदने वाले दो दुकानदार और दो चोरो को मेडिकल कराने के लिए इमरजेंसी लेकर आई थी। देर शाम तक पुलिस को चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने देर रात को गांव के चौराहे पर छापेमारी कर गिरफ्तारी  किया।
सुरौली थान क्षेत्र के मुकुन्दपुर गांव की रहने वाली एक महिला के घर में सेंध काट कर चोरी हुई थी। पुलिस ने छानबीन में उसी गांव के आमिर अंसारी पुत्र अलाऊद्दीन और आमिर अंसारी पुत्र आसमोहम्मद को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शहर के दो दुकानदारों के यहां से चोरी का समान भी बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को भी गिरफ्तार कर लिया। सुरौली पुलिस ने दर्ज मुकदमा 457, 380 आईपीसी में चारों को शुक्रवार को न्यायालय भेजने के लिए तैयारी किया। इसके लिए कागज तैयार कर चारों को शाम को मेडिकल के लिए पुलिसटीम मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर पहुंची।  इमरजेंसी के ईएमओ ने चारों का मेडिकल किया। उसी दौरान  आमिर अंसारी पुत्र अलाऊद्दीन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से चोर के फरार होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने पूरी इमरजेंसी में उसे खोजा, लेकिन उसके बारे में पता नहीं चल सका। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया। कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस मेडिकल कॉलेज के साथ आस पास के मोहल्ले में उसे ढूंढ़ती रही । देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोट-
चोरी के मामले में पकड़ा गया एक चोर मेडिकल के दौरान इमरजेंसी से फरार हुआ था। पुलिस टीम ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया।
आदित्य कुमार गौतम, सीओ बरहज।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More