Follow Us

बिखरे प्रपत्र देख नाराज हुए न्यायिक अधिकारी

देवरिया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्यायिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। राजकीय बाल गृह में प्रपत्रों को इधर-उधर बिखरा हुआ देख कर अधिकारियों ने फटकार लगाई। इसके साथ ही उसे व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहीं कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाए, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे द्वारा भोजन के लिए  खाद्य सूची का निरीक्षण किया।  भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों के स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं तथा प्रपत्रो को व्यवस्थित रूप से करने के लिए कठोर निर्देश दिए। सिविल जज एस डी एफ टी सी  श्रीकांत गौरव द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने  पर विशेष निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ,सिविल जज एस डी एफ टी सी श्रीकांत गौरव,राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More