Follow Us

ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन की मौत

देवरिया। जिले के अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कट कर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटनाएं भटनी, बरियारपुर थाना और भाटपाररानी क्षेत्र में हुई। हादसे के शिकार लोगों में एक व्यक्ति अज्ञात है।
बरियारपुर संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के अहिल्यावार खुर्द गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण यादव (70) पुत्र स्व. रामजीत किसान थे। वह गांव पर रहकर खेती का कार्य करते थे। गुरुवार को भैस लेकर गांव के बाहर रेलवे लाइन के तरफ भैंस चराने गए हुए थे। ट्रेन के आने पर उनकी भैस रेलवे ट्रैक के तरफ चली गई। उसे वहां से किनारे करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच तेज गति से आ रही ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। कुछ देर बाद खेत के तरफ गए लोगों ने वृद्ध का शव रेलवे ट्रैक के किनारे देख कर ग्रामीणों को सूचना दिया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुखुन्दू संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के बरडीहा ठाकुर गांव की रहने वाली भागमानी देवी(54)पत्नी विश्राम चौरसिया गुरुवार को किसी कार्य से चौराहे पर बाजार गई हुई थी। वह शाम छह बजे के करीब चौराहे से समान खरीद कर वापस घर जा रही थी। अभी वह सीसवा ढाला पर ही पहुंची थी कि ट्रेन के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना भटनी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की सूचना उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
भाटपाररानी प्रतिनिधि के अनुसार भाटपार रानी स्टेशन के बीच  पॉइंट के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन के चपेट में आने से (45) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। आस पास के लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव देख कर स्टेशन मास्टर को सूचना दिया। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी भटनी जीआरपी को दिया। जीआरपी ने मौके से शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में बंद कराकर शिनाख्त की कोशिश में लग गया।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More