Follow Us

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर अलर्ट पर रही पुलिस

देवरिया। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जिले की पुलिस गुरुवार की रात से ही अलर्ट हो गई। पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दिया। शुक्रवार को जुमे के नमाज को देखते हुए संवेदनशील गांव और मोहल्ले में पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त रूप से लगाया गया था। एसपी संकल्प शर्मा ने सभी सीओ और थानेदारों को क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहने का निर्देश दिया है।
मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना आते ही डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसपी को गश्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिले में सड़कों पर पुलिस की गश्त बढ़ गई।  प्रमुख बाजार, कस्बों, मोहल्लों के साथ ही संवेदनशील गांवो में मुस्तैदी बढ़ा दी गई। विभाग के आलाधिकारी वायरलेस सेट पर संदेश प्रसारित करने लगे। इसके साथ जिले के सभी सीओ को अपनी-अपनी सर्किल में भ्रमण पर निकल गए। वहीं कोतवाल और थानेदार भी अपने अपने क्षेत्र में हूटर बजाते हुए दौड़ लगाने लगे। पुलिस लाइन और एसपी के कार्यालय से पूरे जिले से जानकारी लिया जा रहा था। एसपी और एएसपी ने वायरलेस सेट पर थानेदारों को निर्देश देते रहे।  एसपी संकल्प शर्मा ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। थानेदारों ने अपने-अपने थाना और कोतवाली क्षेत्र के बीट सिपाही और दरोगा को लगातार गश्त करने के लिए कहा है।  जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल, दो प्लाटून पीएसी, चार क्यूआरटी को अर्लट पर रखा गया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More