देवरिया। जिले में पिछले दस दिनों में लगभग छह लाख कापियों का मूल्यांकन परीक्षकों ने कर दिया है। शेष बची हुई 57,603 कापियों को तीन दिनों में जांच करना है। इसे देखते हुए परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य को सुस्त कर दिया है। विभाग को उम्मीद है कि जिले में शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो सकता है। बोर्ड के निर्धारित तिथि के अंदर ही कॉपियों का मूल्याकंन समाप्त हो जाएगा।
जिले के एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में हाईस्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से हो रहा है। मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रदेश के अलग अलग जिलो के हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं को भेजा गया है। पिछले दस दिनों से लगातार कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। होली के चलते रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्य बंद था। वहीं तीन दिन आंदोलन के चलते मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है। जिले में हाई स्कूल और इंटर के 6,05,984 कॉपी जांचने के लिए आई थी। दस दिनों में परीक्षकों ने 5,48,381 कापियों का मूल्याकंन किया। तीन दिनों में 57,603 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें इंटर की 21785 और हाई स्कूल की 35818 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना शेष बचा हुआ है।
हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र का नाम आई कुल कॉपियां जांची गई कॉपी शेष बची हुई कॉपी
लाला करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज 1,90,282 1,74,470 15,812
अशोका इंटर कॉलेज 1,94,754 1,74,748 20,006
इंटर वाले केंद्र का नाम आई कुल कॉपियां जांची गई कॉपी शेष बची हुई कॉपी
राजकीय इंटर कॉलेज 76,679 67,545 9,134
एसएसबीएल इंटर कॉलेज 77,730 66,891 10,839
बीआरडी इंटर कॉलेज 66,539 64,727 1,812