Follow Us

सुल्तानपुर में पुलिस और पंप लूटेरो में हुई मुठभेड़, थानाध्यक्ष घायल

सुलतानपुर। सुल्तानपुर जिले के कालीगंज बाजार के पास बुधवार की रात में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिा। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष का दाहिना हाथ जख्मी हो गया है। बदमाश को इलाज के लिए सुल्तानपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
पुलिस बुधवार की रात में गश्त के दौरान दो युवक बिरसिंहपुर से मोतिगरपुर की तरफ आते हुए दिखाई पड़े।पुलिस ने युवकों रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर झोक दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दौड़ा कर फायरिंग करने लगी। जिससे भाग रहे बदमाशा मान सिंह ऊर्फ मानू के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का रहने वाला है। बदमाश को गोली लगते हुए वह गिर पड़ा। वहीं दूसरा बदमाश अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बड़ा निवासी अखण्डप्रताप को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। घायल बदमाश को सीएचसी मोतिगरपुर से सुलतानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष ज्ञानचन्द्र शुक्ला का दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया है। थानाध्यक्ष का इलाज सीएचसी मोतिगरपुर में चल रहा है। सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि पिछले महीने जयसिंहपुर कोतवाली के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में दोनों बदमाश शामिल थे, घायल बदमाश लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More