Follow Us

धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

 

कन्हैया कुमार,
बघौचघाट ।रंगोत्सव का त्यौहार होली इस बार दो दिन सोमवार एवम मंगलवार को लोगो ने धूम धाम से मनाई।गांव से लेकर सड़कों तक होली की उमंग दिखी। रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ रही। होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली कही सोमवार को,तो कही मंगलवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।रंगो से सराबोर हर तरफ होली की धूम में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,महिलाएं सभी होली की मस्ती में डूबे रहे। पूरे क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही।इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मुस्तैद रहे। रविवार की देर रात होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली,हर मुहल्ले में गूंजने लगी। सोमवार की सुबह मौसम हल्का ठंडा रहा, लेकिन यह ठंडापन बच्चों के उत्साह को रोकने में विफल रहा। नंद लाला नंद लाला आरे फागुन बीत जाला…, होली आई रे कन्हाई…, रंग बरसे भीगे चुनरवा रे … की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था।वही लोगो ने एक दूसरे को अबीर लगाकर एवम गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय क्षेत्र में मुस्तैद रहे।वही होली त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख चौराहों,बाजारों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More