सैफई।
सैफई में सपा परिवार ने समर्थकों साथ खेली फूलो की होली, मंच पर अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव के साथ ही अंशुल यादव, अंकुर यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही मंच से समर्थको से अपील करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने लोकसभा चुनाव को देश एवं युवाओं के भविष्य का चुनाव बताते हुए प्रदेश से बी जी पी को उखाड़ फेंकने की बात कही।
वही सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने समर्थकों से कहां कि जिस तरह बी जे पी देश को जलाने का काम कर रही है । उसके चलते अब वक्त आ गया है कि इस चुनाव में भक्त प्रह्लाद की तरह देश प्रदेश की जनता होलिका की तरह केंद्र एवं प्रदेश की सरकार का नाश करने का काम करेगी।