देवरिया। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद द्वारा होली मिलन समारोह एवं विद्यालय पुनः दर्शन का कार्यक्रम शनिवार को विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। पूर्व छात्रों ने एक दूसरे को होली और गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दिया।
अध्यक्ष नीरज शर्मा ने पूर्व छात्र परिषद की यात्रा वृतांत एवं उसके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दिया। उपाध्यक्ष शशिकांत मणि द्वारा ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्व छात्र परिषद के कार्यशैली एवं कार्यों का वर्णन किया गया। दूसरे सत्र में पुरातन छात्र भाइयों द्वारा विद्यालय पुनः दर्शन के साथ- साथ विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य श्रवण सिंह, विद्यालय के प्रबंधक मुन्नीलाल शर्मा एवं अध्यक्ष अशोक लाल श्रीवास्तव को सम्मानित कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन भैया कार्तिकेय एवं दूसरे सत्र का संचालन रविकांत मणि द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पुष्पराज, अमित मोदनवाल, विवेकानंद, विनय, सुमित, अभिषेक, कुलदीप, श्रेयांश, कुलदीप के डॉक्टर सुधीर श्याम व डॉक्टर राहुल गुप्ता, 1994 बैच के भैया दीपक त्रिपाठी, मनीष वर्मा, मनीष मौर्य, डॉक्टर गौरव सिंह, डॉक्टर अरुण मणि त्रिपाठी, सुमित राय आदि मौजूद रहे ।