देवरिया। होली में दोस्त के घर बुलेट से गए युवकों पर मनबढ़ों ने ईट से हमला कर दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। मनबढ़ों ने ईट से बुलेट को तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच शुरु कर दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर रोड के रहने वाले राहुल गुप्ता और शुभम मद्धेशिया सोमवार को होली की हुड़दंग के बाद दोस्त से मिलने के लिए उसके घर चकियवा के मंगलपुरम मोहल्ले में गया था। रास्ते में कुछ युवक घेर खड़े थे, दोनों ने रास्ता छोड़ने की बात कहीं। इसे लेकर मनबढ़ युवक दोनों से विवाद करने लगे। इसके बाद दोनों युवक बुलेट से दोस्त के घर जाने लगे। इस पर मनबढ़ युवक ईट चलाने लगा और मोहल्ले के अन्य युवकों को फोन कर बुला लिया। मोहल्ले के युवकों ने बुलेट को तोड़ दिया। भीड़ को देख कर युवकों ने इसकी सूचना डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी लिया। वहीं पास के एक मकान में लगे सीसी टीवी कैमरे से घटना का फुटेज लेते हुए इसकी जांच की।