देवरिया। सीआईबी मुख्यालय गोरखपुर की टीम ने रविवार की सुबह भटनी जंक्शन पर छापेमारी किया। टीम के सदस्यों ने स्टेशन परिसर से लावारिस बैग में शराब बरामद किया। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लोकल पानी की बोतल भी बरामद हुई। आरपीएफ ने बरामद समान को जप्त कर लिया।
सीआईबी मुख्यालय गोरखपुर के उप निरीक्षक अबू फरहान गफ़्फ़ार रविवार की सुबह में अचानक भटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के सदस्यों के साथ चेकिंग शुरु किया। टीम के सदस्य प्लेटफार्म संख्या 4 के पूर्वी छोर पर लगे स्टेशन बोर्ड के पास पहुंचे। जहां पर कुछ दूरी पर यात्री बैठे हुए थे। बोर्ड के पास लावारिस अवस्था में चार झोले रखा हुआ था। टीम के सदस्यों ने झोले के बारे में पूछा, लेकिन कोई उसके बारे में बता नहीं सका। टीम के सदस्यों ने इसकी जांच किया तो उसमें 92 टेट्रा पैक पैक, 6 बोतल शराब बरामद किया। उधर प्लेटफार्म संख्या 2 पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे लावारिस अवस्था मे रखे 300 बोतल पूर्वांचल नीर नामक अमानक पानी बरामद किया। इसके बारे में आस पास के लोगों से पूछताछ किया, लेकिन अवैध पानी के बारे में किसी ने जानकारी नहीं दिया। सीआईबी ने बरामद शराब और पानी को आरपीएफ भटनी को सौंप दिया। सहायक उपनिरीक्षक एम रहमान,कांस्टेबल सुनील यादव,राघवेन्द्र साहनी,सहायक उपनिरीक्षक अवनीश कुमार राय, कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।