देवरिया। जिले में परीक्षकों की अनुपस्थिति मूल्यांकन कार्य पर भारी पड़ रही है। अभी भी जिले में पांच दिनों में 1,65,513 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षक के हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार के चलते मूल्यांकन कार्य पर असर पड़ा है।
जिले के एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में हाईस्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से हो रहा है। मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रदेश के अलग अलग जिलो के हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं को भेजा गया है। पिछले आठ दिनों से लगातार कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा था। होली के चलते रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। जिले में हाई स्कूल और इंटर के 6,05,984 कॉपी जांचने के लिए आई है।
पिछले आठ दिनों में परीक्षकों ने 4,40,471 कापियों का मूल्यांकन किया। तीन दिनों के बंदी के बाद बुधवार से कापियों का मूल्यांकन शुरु होगा। पांच दिनों में 1,65,513 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें इंटर की 70,172 और हाई स्कूल की 94,341 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना शेष बचा हुआ है। परीक्षकों की अनुपस्थिति और कार्य बहिष्कार से मूल्यांकन पर असर पड़ा है।
हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र का नाम आई कुल कॉपियां जांची गई कॉपी शेष बची हुई कॉपी
लाला करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज 1,90,282 1,43,471 46,811
अशोका इंटर कॉलेज 1,94,754 1,47,224 47,530
इंटर वाले केंद्र का नाम आई कुल कॉपियां जांची गई कॉपी शेष बची हुई कॉपी
राजकीय इंटर कॉलेज 76,679 48,765 27,914
एसएसबीएल इंटर कॉलेज 77,730 48,276 29,454
बीआरडी इंटर कॉलेज 66,539 52,735 13,804
जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह बोले
जिले के पांच केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन शुरु हुआ है। पिछले आठ दिनों में पांचो मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 4,40,471 कापियों का मूल्यांकन किया गया है।