Follow Us

प्रधानाचार्य से रंगदारी मांगने वाले फरार अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस


तरकुलवा।
प्रधानाचार्य से रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर शनिवार की शाम को पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा की है़। पुलिस ने पहले गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों में आरोपी के फरार होने की सूचना प्रसारित की। आरोपी एक आरटीई कार्यकर्ता है़, जिसके ऊपर चार माह पूर्व एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने का केस दर्ज किया था।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के शहीद रामचन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव ने करीब चार महीना पहले तरकुलवा थाने में तहरीर देकर बताया था कि तरकुलवा गांव के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता धर्मराज यादव ने उनसे 15 से 20 हज़ार रुपए रंगदारी में ले चुके है़। आरोप है़ कि वह हर महीने आठ से दस हज़ार रुपए रंगदारी मानते थे और नहीं देने पर धमकी देते थे। जब पुलिस ने कार्रवाई नही की तो प्रधानाचार्य ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर 21 दिसंबर 2023 को पुलिस ने आरोपी आरटीई कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में आरोपी फरार चल रहा है़। हाजिर न होने पर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद हाजिर न होने पर कोर्ट ने कुर्की की नोटिस जारी की है़।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More