Follow Us

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर


देवरिया। दोस्त के साथ बाइक से रिश्तेदारी से वापस घर आते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पहुंचाया। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बोड़िया सुल्तान गांव के रहने वाले कैलाश (25) पुत्र लालचंद शनिवार को गांव के ही अपने दोस्त राम नगीना राजभर( 24) पुत्र सरिचंद राजभर के साथ बाइक से रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर गया था, जहां से देर शाम को बाइक से वापस घर आ रहे थे। अभी वह देवरिया रामलक्ष्न मार्ग पर जोड़ौरा गांव के समीप ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पहुंचा , जहां चिकित्सकों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राम नगीना राजभर को भर्ती कर इलाज शुरू कर दी। चिकित्सकों ने युवक के मौत की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर को आराम मच गया ।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More