Follow Us

शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्याकंन कार्य का किया बहिष्कार

देवरिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को जिले के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। शिक्षक नेताओं ने पांचों मूल्याकंन केन्द्र पर पहुंच कर शिक्षक की हत्या का विरोध जताते हुए न्याय की मांग किया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथी धर्मेंद्र कुमार की हत्या से शिक्षकों को गहरा आघात लगा है। इस घड़ी में सभी शिक्षक मृतक के परिवार के साथ खड़ा है। करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज, अशोका इंटर कॉलेज, एसएसबीएल इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में पहुंच कर शिक्षकों कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार का आवाह्न किया है। संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हुए धर्मेंद्र कुमार शिक्षक की हत्या पर पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री विजय भारत सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, गोरखनाथ गुप्ता, धनंजय उपाध्याय, राजेश गुप्ता, अशोक शुक्ला, धर्मेंद्र मौर्य, आशीष, सरोज, नीरज सिंह, विमलेश यादव, महेंद्र प्रताप, रामयादी सिंह, अविनेश कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

शिक्षकों ने एकत्र किया आर्थिक सहयोग
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं को मुजफ्फरनगर के मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचने गए शिक्षक की हत्या पर शिक्षकों ने 1,16,720 रुपय का आर्थिक सहयोग एकत्र किया है। जो मृतक शिक्षक के परिजनों को सौंपा जाएगा।
राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले राजकीय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र से 51000 रुपया, अशोक इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्र से 32390 रुपया, एसएसबीएल इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र से 9590₹ रुपए,लाला करमचंद थापर इण्टर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र 23740₹रुपया की आर्थिक सहयोग मिला। शेष शिक्षकों से आर्थिक सहयोग की मांग किया जा रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कर रहे राजकीय, माध्यमिक और वित्तविहीन शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा लगभग 116720 रुपए की धनराशि एकत्रित किया गया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More