देवरिया।
होली त्यौहार को देखते हुए आरपीएफ ने प्लेटफार्म, ट्रेन और परिसर में सघन जांच अभियान चलाया। आरपीएफ और जीआरपी ने प्लेटफार्म और परिसर में सुरक्षा व्यव्स्था कड़ी कर दी है। सभी यात्रियों के सामानों की जांच हुई। होली पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों को ट्रेन के अंदर जाने और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी देने के बारे में आवाह्न कर रहे थे।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर आस मोहम्मद के नेतृत्व में ट्रेनों और प्लेटफार्मो पर जांच की गई। स्टेशन पर समान लेकर जाने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है। इसके साथ ही टीम ट्रेनों में यात्रियों के समानों को जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी प्लेटफार्म और ट्रेनों से संदिब्ध लोगों को बाहर निकाल रही है। उनसे पूछताछ कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी ने शनिवार को सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सघन जांच किया गया। ट्रेनों में यात्रियों से गेट से अंदर जाने के साथ संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर सूचना देने के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर आस मोहम्मद, दरोगा सत्येन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव, शिवराम मीना, प्रकाश महतो और कांस्टेबल घनश्याम यादव मौजूद रहे।
