देवरिया।
जिले के स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी किया। एक घंटे तक जांच के बाद कोतवाली पुलिस खाली हांथ वापस लौट गई।
लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हुआ है।आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है।
देवरिया जिले में भी कई जगहों से स्पा सेन्टर चल रहे हैं।स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होता है।इसके बारे में पुलिस को सूचना मिल रही थी। मंगलवार की देर शाम को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के भटवलिया चौराहे के समीप स्थित एक स्पा सेन्टर पर छापेमारी किया गया । पुलिस और मजिस्ट्रेट स्पा सेन्टर के अंदर मौजूद रहे।इस दौरान स्पा सेन्टर के अन्दर और बाहर काफी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था। सीओ सदर ने सताया कि स्पा पर छापेमारी किया गया था, लेकिन कुछ गलत नहीं मिला।