देवरिया। एक नाबालिग के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म कर दिया। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 13 वर्षीया नाबालिग सोमवार की सायं करीब आठ बजे वह नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर जा रही थी। इसी बीच दूसरे गांव का एक किशोर उसका मुंह दबाकर अरहर के खेत में लेकर चला गया और दुष्कर्म कर दिया। मामले में पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कस्टडी में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को बालसुधार गृह भेज दिया गया।