देवरिया। चंदौली के शिक्षक की गोली मारकर हत्या के विरोध में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। आक्रोशित शिक्षक इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
शोक सभा में राजकीय शिक्षक संघ के डॉ. शेष नाथ चौहान ने कहा कि चंदौली के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया गया। मामले को फास्ट ट्रैक में चलाकर आरोपी को सजा दिलाया जाए। आंदोलन के चलते जीआईसी में कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज प्रदीप कुमार शर्मा, महेंद्र प्रसाद, जिला मंत्री डॉ देवेंद्र तिवारी, जिला संयोजक हरि कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, मंजू कुमारी, दयानन्द मिश्र, नरेंद्र प्रताप सिंह, डीके मौर्य, गोविंद सिंह, रमेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, असीम कुमार चौधरी, ओपी शर्मा, आरके प्रजापति, केडी मिश्रा, आरपी जायसवाल, पन्नालाल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।