देवरिया। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मो. इजहार और बालिका वर्ग में रिंकी भारती ओवर ऑल चैंपियन बनी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।
संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेते हुए छात्रों को उनके व्यवहार को अपने आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आज देवभूमि के युवा अपने लगन और परिश्रम के बल पर लोकसेवा, खेल, शिक्षा, विज्ञान ,राजनीति के क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। यह गर्व का विषय है कि इसमे मातृ शक्ति कहीं भी पीछे नहीं है । अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो अर्जुन मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र के पास असीमित छमता है जिसका प्रयोग कर और अनुशासन मे रहकर वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और प्रबंध समिति के अध्यक्ष मकसूदन मिश्र ने कहा कि खेल भावना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र राह दिखाने का काम करती है । यह मष्तिष्क और शरीर के बेहतर समन्वय की द्योतक है। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़,लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेक ,भाला फेक, चक्का फेक तथा वॉलीबॉल समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें ओवरऑल चैंपियन बालक वर्ग में बीए तृतीय वर्ष के मो. इजहार तथा बालिका वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की रिंकी भारती रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्रा ने बच्चों मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मंतोष कुमार मौर्य ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किये समस्त छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन डॉ.विवेक मिश्र ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र,पूर्व प्राचार्य मकसूदन मिश्र, गुआकटा के महामंत्री प्रो.धीरेंद्र सिंह,प्रो. अशोक सिंह प्रो. शैलेंद्र राव प्रो. अरविंद कुमार ,डॉ चंद्रेश बारी, डॉ,तूलिका पांडे, डॉ प्रियंका राय, डॉ शगुफ्ता अफरोज, डॉ पुनीत सिंह, डॉ राजकुमार गुप्ता,डॉ सुजीत कुमार, डॉ.निखिल,डॉ प्रदीप दीक्षित,डॉ उर्वशी पचेरिया,डॉ.अभिनव चौबे, डॉ विद्यावती, डॉ उमेश दुबे, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. सुधांशु शुक्ला सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।