Follow Us

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

प्रयागराज।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है।पुलिस के अलर्ट होने से अवैध सामान बरामद हो रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

खंडहर में चल रही थी फैक्ट्री

प्रयागराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नैनी के एडीए कालोनी के पास कांशी राम आवास योजना में बने फ्लैट के पीछे खंडहर में चल रही अवैध असलहे की एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी में 5 लोग मौके से पकड़े गए जो अवैध तमंचा बनाने और सप्लाई करने का काम कर रहे थे।मौके से पुलिस ने आधा दर्जन बने हुए तमंचे और कई अर्ध निर्मित तमंचों के साथ असलहा बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वो सभी नैनी के रहने वाले हैं। अतुल सोनकर,विजय सोनकर,मोहम्मद फैजान,विकास गुप्ता और मोनू भारती ये काफी दिनों से ट्रकों की खराब स्टेयरिंग को कबाड़ में खरीद कर खराद मशीन से इसको बोर करके 315 और 12 बोर के तमंचे बना कर सप्लाई करते थे। पुलिस पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन लोगों ने किन-किन लोगों को तमंचा सप्लाई किया है और चुनाव में वो कौन लोग है जो गड़बड़ी फैलाने के मकसद से तमंचे की खेप खरीदने का ऑर्डर दिए।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More