Follow Us

आपदा प्रबंधन के संबंध में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

देवरिया । जनपद के समस्त प्राथमिक माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज के एक-एक शिक्षकों का आपदा प्रबंधन के संबंध में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाए हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक प्रशिक्षणआर्थी को आपदा प्रबंधन सूचना किट व आई.ई.सी .मटेरियल वितरित किया गया जिसमें विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ ,लू , सर्प दंश एवं आकाशीय बिजली आदि में क्या करें क्या ना करें के पंपलेट एवं सी.डी .में विभिन्न आपदाओं से संबंधित शॉर्ट वीडियो भी हैं ।
इसी क्रम में आज जनपद के समस्त महाविद्यालयों से आए हुए शिक्षकों का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्य एन.डी.आर.एफ .गोरखपुर गोपी गुप्ता की टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया गया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा का डेमो के माध्यम से किया गया एवं किसी भी आपदा के दौरान अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर,लाइफ जैकेट आदि बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार द्वारा यह बताया गया कि प्रत्येक शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एक प्रशिक्षक के रूप में अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं अन्य शिक्षकों तथा अभिभावकों व समाज को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे सभी प्रशिक्षण आर्थियो को दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दिया गया तथा साथ ही साथ डिग्री कॉलेज के एनसीसी एवं एनएसएस विंग के माध्यम से भी आपदा प्रबंधन के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु सलाह दिया गया ।
समापन उदबोधन में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपने महाविद्यालय में वृहद रूप से चलाएं जाने हेतु सलाह दी गई समस्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया गया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में रंजन पांडेय, विकास कुशवाहा, कुमारी शिखा एवं शैलेश कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा l

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More