Follow Us

पुलिस भर्ती लीक कराने वालें गैंग के 3 मुख्य अभियुक्त गाजियाबाद से गिरफ्तार

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वालें गैंग के 3 मुख्य अभियुक्त गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं । शासन के द्वार इसकी पूरी जांच यूपी एसटीएफ को दी गई थी।

इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ ने बहुत ही अच्छी तरीके से कार्यवाही की गई और आरोपियों तक पहुंचा गाय उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 396 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की गई।

तीन आरोपी अभिषेक,शिवम, रोहित को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

जैसे प्रश्नपत्र आउट होने की सुचना मिली जिसके बाद जिस एजेंसी के द्वार पेपर कराया जा रहा था । उसका पहला अभियुक्त कर्मचारी हैं । पेपर छपने के बाद टीसीआई को पेपर ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मामले से जुड़े अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिससे पूछताछ चल रही है । रवि अत्री जो मुख्य आरोपी हैं वह फरार है राजीव एंड मिश्रा का पूर्व इतिहास है । यूपी टेट मामले में भी और नर्सिंग पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है। इस प्रकार यह पुरा गैंग इस पेपर को लीक किया था। आरोपी रवि ने बताया कि पेपर पहुंचते ही अभिषेक को बताया गया। मुख्य आरोपी को भी पेपर आने की सूचना दी गई। पेपर बोक्स को पीछे से खोलकर पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा पेपर का फोटो खिच लिया और बोक्स को पुनः उसी प्रकार से बोक्स को बंद कर दिया गया।चार पालियों में परीक्षाएं हुई जिसमें से दो पालियों के पेपर लिंक हुआ है। इन सब से यह पता चलता है कि जो एजेंसी परीक्षा पेपर की जिम्मेदारी दी गई थी उसको दोषी पाया गया है अब आगे पूरे मामले पर एसटीएफ कार्यवाही करेगी।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More