टेंपू और रथ के भिडंत में महिला समेत दो घायल

बघौचघाट ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मलसी चौराहा के समीप देर रात टेंपू और रथ के आमने सामने भिडंत में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।जहा से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देवरिया के सिंधी मिल कालोनी निवासी अनिल सिंह गुरुवार देर रात टेंपू से अपने सगे मामा और मौसी को छोड़ने कुशीनगर जनपद के चौरा खास थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांव जा रहे थे।अभी वह मलसी चौराहा के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहा रथ से टेंपू में भिड़ंत हो गई।जिसमे गीता देवी,इंदल और धर्मेंद्र को गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।जहा से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment