मतदाता जागरूकता अभियान में छात्रों को दिलाया गया शपथ

देवरिया।
शहर के खरजरवा स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह,कृष्णकांत राय, महेंद्र प्रसाद, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह,माधव प्रसाद सिंह और सर्वेश पांडे ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय की छात्रा खुशी, अंशिका, आराध्या, तृप्ति, अनुराधा आदि छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह जितने बच्चे हैं उतने परिवार हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं अपने माता- पिता, भाई, बहन के साथ मताधिकार का प्रयोग बिना भय, प्रलोभन, धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करें और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए बिना किसी प्रलोभन के ईमानदार और हमारी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करने वाले प्रतिनिधि के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस दौरान डीपीओ कृष्णकांत राय , सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह और सर्वेश पांडे ने मतदाता जागरूकता अभियान पर अपने विचार रखे। सीडीओ ने मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग अनूप गुप्ता, आदर्श सिंह, उमा मिश्रा, दिलीप यादव, राहुल सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, श्रीनिवास सिंह, अंकिता तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम सुमेर पांडे ने किया।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment