देवरिया।
शहर के उमानगर कतरारी स्थित पीडी एकेडमी के पांच छात्रों ने सैनिक स्कूल में अपना परचम लगराया है। सभी छात्रों को स्कूल में सम्मानित किया गया।
सत्र 2023-2024 में विद्यालय के चेयरमैन नन्दलाल जायसवाल द्वारा छात्र,छात्राओं को दैनिक पठन-पाठन के अतिरिक्त कम्पीटिशन के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया है। जिसमें पढ़ने वाले छात्र आदित्य सिंह, गणेश चौरसिया, लक्ष्मीकांत तिवारी, रिषभ गौड़, आरिसा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। विद्यालय के चेयरमैन नन्दलाल जायसवाल ने सभी मेधावी बच्चों को पुष्पहार, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है। साथ ही सभी मेधावी छात्रों को ग्यारह- ग्यारह हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। इस कोचिंग की मुख्य संचालिका संध्या चौधरी एवं गुरमीत वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख लार अमित सिंह, रवि प्रकाश मिश्र उर्फ छोटे भैया, विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्द गोपाल पाण्डेय, ममता नायक, डी पी नायक भरत गुप्ता, जियाउल हक आदि मौजूद रहे।
