हेडमास्टर और उनके  पति पर लगाया अभद्रता का आरोप


तरकुलवा। तरकुलवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचरुखिया के अनुसूचित जाति के प्रधान ने  गांव के प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर और उनके पति पर अभद्रता और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है़। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है़। प्रधान प्रहलाद कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति वर्ग के ग्राम प्रधान हैं। वह 14 मार्च को गांव के प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान हेडमास्टर कंचन राय ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि सुबह 9 से सायं 3 बजे तक विद्यालय प्रांगण में दिखाई मत देना। कहा है़ कि हेडमास्टर के पति रामपुर कारखाना ब्लॉक में टीए के पद पर तैनात हैं। वह प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय में मौजूद रहते हैं, वह भी झगड़ा करने लगे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment