देवरिया।
जिले के पांच मूल्याकंन केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड की कापियों का मूल्याकंन 16 मार्च से होगा। इसके लिए जिले में हाई स्कूल और इंटर की कुल 6,49,075 कॉपियों को उपलब्ध कराया गया है। जिले के तीन मूल्याकंन केंद्रों पर हाई स्कूल और दो केन्द्रों पर इंटर की कॉपियों का मूल्याकंन किया जाएगा। इसके लिए 266 उप प्रधान परीक्षक और 2508 परीक्षक को नियुक्त किया गया है। बोर्ड की कॉपियों को केन्द्र पर पहुंचा दिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी मूल्याकंन केंद्रों पर तैयारी पूरी कर लिया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक चली। इसमें पंजीकृत 1.29 लाख परीक्षार्थियों में से हाईस्कूल में 65120 तथा इंटर में 64055 ने परीक्षा दी। अब कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन केंद्रवार कॉपियों, उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों की संख्या जारी किया है। बोर्ड की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए जिले में पांच केन्द्र बनाए गए है। जिसमें हाई स्कूल के लिए तीन और इंटर के दो मूल्याकंन केन्द्र पर कॉपियों की जांच होगी। जिले की कॉपियों को दूसरे जिले में भेजा गया है। वहीं दूसरे जिले से कॉपी जिले के केंद्रों पर पहुंचने लगी है। बोर्ड ने देवरिया जिले को हाई स्कूल और इंटर की 6,49,075 कॉपियों को उपलब्ध कराया है। इसमें हाईस्कूल की 4,92,939 कॉपियां, 2038 परीक्षक और इंटर में 1,56,136 कॉपियां और 470 परीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में सबसे अधिक अशोका इंटर कॉलेज में कॉपी एलाट हुई है वहीं सबसे कम बीआरडी इंटर कॉलेज में कांपी मिली है। जिले में 16 मार्च से केंद्रों पर कापियों का मूल्याकंन कार्य होगा।
हाईस्कूल मूल्याकंन केन्द्र का नाम कॉपियां उप मुख्य परीक्षक परीक्षक
करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज 2,02,296 86 849
अशोका इंटर कॉलेज 2,08,209 89 903
एसएसबीएल इंटर कॉलेज 82,434 28 286
इंटर वाले केंद्र का नाम कॉपियां उप मुख्य परीक्षक परीक्षक
बीआरडी इंटर कॉलेज 71,066 32 283
राजकीय इंटर कॉलेज 85,070 31 287
केंद्रों पर भेजा गया मूल्यांकन प्रपत्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जिले के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन प्रपत्रों को भेज दिया गया है। इसमें परीक्षक बनने के आवेदन पत्र, उपस्थिति सीट, मूल्यांकन कॉपियों का प्रपत्र, परीक्षक सूची, कॉपियों के जांचने का प्रपत्र आदि भेजा गया है।
मूल्याकंन केंद्रों की सीसीटीवी से होगी निगरानी
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रुम के साथ ही क्षेत्रीय कार्योलय और बोर्ड से मूल्याकंन केंद्रों की मानिटरिंग किया जाता है। इसके लिए जिले के पांचों केंद्रों को सीसी टीवी से लैस किया गया है। जिसे जिला मुख्यालय से लेकर बोर्ड तक जुड़े हुए है। जिले में बोर्ड कर कॉपियों के आने के बाद इन मूल्याकंन केंद्रों की निगरानी शुरु हो गई है।
गुरुवार को गोरखपुर में दिया गया है प्रशिक्षण
देवरिया जिले में हाई स्कूल और इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन के लिए पांच केन्द्र बनाए गए है। जिसमें हाई स्कूल के लिए एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में कापियों का मूल्याकंन किया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्याकंन किया जाएगा। सभी मूल्याकंन केन्द्रों के प्रधानाचार्य व उपनियंत्रक का प्रशिक्षण 14 मार्च गुरुवार को गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ। जिससे कापियों का मूल्याकंन समय पर पूरा कराया जा सके।
कोट-
जिले के पांच केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें हाई स्कूल के लिए तीन और इंटर के लिए चार केन्द्र बनाए गए है। जहां पर कापियों को उपलब्ध करा दिया गया है। पांचो केंद्रों पर 16 मार्च से जांची जाएंगी। पहले दिन मॉडल कॉपियों की जांच होगी। उप प्रधान परीक्षक मॉडल के तौर पर कुछ कॉपियों की जांच करेंगे और इसके बारे में परीक्षकों को बताएंगे।
वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया
