देवरिया।
संतविनोबा पी जी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सप्तदिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी स्वंयसेवकों और स्वंय सेविकाओं को सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी पी जी कालेज गोरखपुर के प्राचार्य प्रो अनिल सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. धर्मव्रत तिवारी और अध्यक्षता महाविद्यरलय के प्राचार्य अर्जुन मिश्र ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया । महाविद्यालय की छात्रा स्वंयसेविका शालिनी सिंह और वर्तिका ने सरस्वती वन्दना और स्नेहा खातून और प्रियंका ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। दहेज प्रथा का समाज पर दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए रश्मि, प्रियंका, विपुल, राहुल,आराध्या इत्यादि द्वारा सुन्दर नाट्य मंचन किया। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मंत्रमुग्ध कर लिया।
मुख्य अतिथि प्रो अनिल सिंह ने कछुआ और खरगोश की कहानी के माध्यम से अहम को त्याग कर मिल जुल कर रहने तथा सतत प्रयास जारी रखने के लिए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डा धर्मव्रत तिवारी ने छात्रों को अनुशासन और रचनात्मक कार्यक्रम और खोजी प्रवृत्ति सबको साथ लेकर चलने की प्रवृति जागृत करने पर जोर दिया। प्राचार्य अर्जुन मिश्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।आदर्श स्वयंसेविका शालिनी सिंह और तुलसी रावत एवं आदर्श संवंयसेवक राहुल कुमार और आकाश वर्मा को चुना गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंसेवक जो राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया था उन्हें पुरस्कृत किया गया। जिसमें स्नेहा खातून, प्रीति,ख़ुशी तिवारी,शिखा शर्मा वन्दना शर्मा वन्दना शर्मा,नेहा पटवा प,रीति यादव,अंगीरा शर्मा रश्मि , आराध्या मिश्रा,दीलिप,सर्वेश, प्रियंका शामिल रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंदेश बारी और कृष्ण मुरारी गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे प्रो वाचस्पति द्विवेदी, प्रो अरविंद कुमार, डॉ. विवेक मिश्र ,मंतोष मौर्य,डॉ राजकुमार गुप्ता, निखिल कुमार, अमित कुमार, प्रदीप दीक्षित,प्रियंका राय एवं महाविद्यालय के कर्मचारी अनिल विजय चौधरी मौजूद रहे।
