देवरिया। जिले के देवरिया सदर, भटनी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल और भटनी-पिवकोल रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण कार्य का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण अहमदाबाद से किया। इसके लिए भटनी स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भटनी जंक्शन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व बर्फी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम का स्टाल यात्रियों के लिए खुला है।
भटनी रेलवे स्टेशन पर जिले के देवरिया और भटनी स्टेशन पर जिले के उत्पाद को बेचने के लिए एक एक स्टाल मुहैया कराया गया है। इसके साथ ही भटनी-पिवकोल रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण कार्य भी पूरा हो चुका था। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रही है। जिससे स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार मुहैया करा रही है। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोग विकास कर सकें। इसके लिए रेलवे ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों,हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। भारतीय रेल के स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के आउटलेट बनाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरिश चन्द्र तिवारी ने कहा कि जिले के रेलवे स्टेशनों को तेजी से विकास हो रहा है। डीसीआई राजाराम ने कहा कि एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भटनी जंक्शन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व बर्फी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व फल का स्टॉल लगाया गया है जिससे यात्रियों को स्टेशन पर सजावटी सामान एवं अल्प आहार उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान भटनी के नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,सीनियर डीईएन अनुज वर्मा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।